पुरुषों के हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा.
आज भारतीय टीम के पास क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका होगा. अपने पूल में टॉप पॉजिशन हासिल नहीं कर पाने के कारण भारतीय टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं मिल पाई थी.
यह क्रॉसओवर मुकाबला नॉक आउट की तरह ही है. जीतने वाली टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम के पास 9वें से 12वें स्थान के लिए भिड़ने का विकल्प रह जाएगा
वैसे इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी नजर आ रहा है. भारतीय टीम फिलहाल हॉकी वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर है
भारतीय टीम के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक शानदार रहा है. उसने अपना पहला मैच स्पेन के खिलाफ 2-0 से जीता था. इसके बाद इंग्लैंड के साथ उसका मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था
तीसरे मैच में भारत ने वेल्स के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की थी. वह 7 अंकों के साथ अपने पूल-डी में दूसरे पायदान पर रही. गोल अंतर कम होने की वजह से वह पहला स्थान हासिल नहीं कर सकी थी.
न्यूजीलैंड को अपने पूल में नीदरलैंड्स और मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उसे एकमात्र जीत चिली जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हासिल हुई थी. अपने पूल में वह तीसरे पायदान पर रही थी.
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।