बिग बॉस में एंटरटेनमेंट मिले या ना मिले लेकिन कई बार ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है कि दर्शक अपना माथा ही पीट लेते हैं.
काफी समय से मेहनत मजूरी ना करने वाले कंटेस्टेंट जब राशन की बात आती है तो एकदम फुर्तीले होकर भिड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं.
बिग बॉस के घर की सब्जियों के दाम देखकर लग रहा है जैसे हम 2080 में पहुंच गए हों. बिग बॉस के प्रोमो मे दिखाया गया कि बीबी स्टोर में जो भी सामान खरीदेगा
वो अपनी प्राइस मनी कटौती सहेगा. बीबी स्टोरी की कीमत 10 लाख रखी गई है. ऐसे में सामना की कीमत देख किसी की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी.
50 हजार का तो सिर्फ आटा-बेसन-चावल है, 60 हजार की सब्जी, एक लाख का आल्मंड मिल्क और शालीन का फेवरेट चिकन 25 हजार का है.
वहीं सामान इकट्ठा करने वाली बास्केट को नाम दिया है कंटेनर ऑफ हैप्पीनेस. वैसे दाम देखकर तो उसे कुबेर की टोकरी कह देना चाहिए.
शिव ठाकरे ने जैसे ही चीजों के दाम देखे उन्होंने कानों से हाथ लगाया और दोनों हाथ जोड़ लिए. शालीन भनोट की तो मानो सांस ही फूल गई.
वहीं अर्चना गौतम ने भी बीच में जमकर तंज कसे. दाम, भाव और सामान की लड़ाई के बीच शिव और अर्चना में जमकर बहस हुई.
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।