Whatsapp लाया नया फीचर, अब बड़े बड़े वीडियो और फिल्म भी भेजिए आसानी से

Whatsapp का इस्तेमाल लोग एक दूसरे को टेक्स्ट, फोटो और वीडियो को भेजने के लिए करते है। लेकिन जब फोटो, वीडियो भेजते समय उसका साइज़ ज्यादा होता है तो whatsapp अपने आप उसका साइज़ कम कर आगे भेजता है। लेकिन डॉक्यूमेंट के जरिये Whatsapp में ज्यादा साइज के फोटो,वीडियो या कोई भी फाइल भेजी जा सकती है।

लेकिन इसकी भी 100 MB की साइज़ लिमिट है। लेकिन अब खबर है कि Whatsapp अपने यूजर्स को 2 GB तक की फाइल भेजने की सुविधा देगा। Whatsapp इस सर्विस की तैयारी में लगी हुई थी और पिछले कुछ हफ़्तों से इसे सीमित यूजर्स के लिए शुरू भी कर रखा था। लेकिन अब कंपनी इसे और अधिक यूजर्स तक पहुंचा रही है।

अब 100 Mb की लिमिट ख़त्म हुई WABetainfo ने Whatsapp के 2 GB फाइल शेयरिंग फीचर की रिपोर्ट की थी। इसके साथ ही यह भी बताया था कि नया अपडेट जल्द ही Android और iOS उपकरणों पर आ जाएगा। इस फीचर से यूजर्स बड़ी फाइल्स को सीधे whatsapp पर भेज पायेंगे।

क्यों 2 GB तक की लिमिट बढ़ाने की जरूरत पड़ी आज सबके पास बड़े मेगापिक्सेल से लेस कैमरे वाले स्मार्टफोन होते है। सस्ते से सस्ते स्मार्टफोन में भी 13 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा होता है। बजट स्मार्टफोन में भी 1080 पिक्सेल पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। जबकि मिड-रेंज फोन 4K पर भी वीडियो शूट करने में सक्षम है।

लेकिन जब आप इन वीडियो को whatsapp पर भेजना चाहते हैं तो आपके पास कंप्रेसिंग के अलावा कोई विकल्प मौजूद नहीं रहता है क्यूंकि document के जरिये भी फ़ाइलों की लिमिट सीमित है। इस कारण लोग Telegram जैसी ऐप्स का सहारा लेते हैं जो यूजर्स को 1.5 GB तक की फाइल शेयर करने की सुविधा देती थी। हालाँकि अब Telegram ने अपनी लिमिट 2 GB तक बढ़ा दी है। इन सबको देखते हुए whatsapp को भी अपनी लिमिट बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

कैसे चेक करें कि आपकी लिमिट बढ़ी है - इसके लिए आप WhatsApp पर जाएँ और Document के जरिये 100MB से ऊपर की एक बड़ी फ़ाइल भेजने का प्रयास करें। यदि आपके फोन में कोई फिल्म या लंबा वीडियो है, तो आप उसे भेजने का भी प्रयास कर सकते हैं।

अब यदि आपके पास 2GB की अधिकतम सीमा का फीचर आ गया है, तो आपको भेजते समय कोई संदेश नहीं मिलेगा और आप आसानी से बड़े वीडियो भेज सकेंगे। लेकिन यदि आपको भेजते हुए यह संदेश दिखता है कि यह document बहुत बड़ा है और आप 100 MB तक के document ही भेज सकते हैं, तब आपके पास नया अपडेट नहीं आया है। लेकिन आपको इसकी कोई चिंता नहीं करनी क्योंकि जल्द ही आपको यह फीचर मिल जाएगा।