ऑस्कर 2023 के नॉमिनेशन की घोषणा 24 जनवरी को शाम सात बजे की जाएगी। आइए जानते हैं कि इस लाइव इवेंट को आप कहां और कैसे देख सकेंगे। वहीं, भारत की किन फिल्मों के पास इस बार नॉमिनेशन का मौका है।

ऑस्कर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। यह फिल्मी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। इस साल यह पुरस्कार कौन जीत सकता है 

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के फुट-टैपिंग गाने 'नाटू नाटू' ने हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता और उसी श्रेणी में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ।  

आज पता चलेगा कि इस गाने को नॉमिनेशन मिलेगा या नहीं? इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं और सभी भारतीयों की निगाहें इस फिल्म पर टिकी हुई हैं। 

95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च 2023 को लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में होगा। वहीं, इस समारोह की मेजबानी 'लेट नाइट टॉक शो' के प्रेजेंटर जिमी किमेल को सौंपी गई है 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्यक्रम मंगलवार सुबह 5:30 बजे पीएसटी/8:30 पूर्वाह्न ईएसटी पर प्रसारित किया जाएगा। भारतीय मानक समय के अनुसार समय शाम सात बजे होगा। 

ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए प्रस्तुति ऑस्कर डॉट कॉम, ऑस्कर डॉट ओआरजी, या यूट्यूब सहित अकादमी के सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी। 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।