आज के समय में हर कोई लाइम लाइट की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता है। हर कोई व्यक्ति अपनी एक नयी पहचान बनाना चाहता है
जिससे पूरी दुनिया में उनका नाम बन सके। आज हम आपके सामने एक ऐसी ही फेमस भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे है
उर्फी जावेद एक टीवी एक्ट्रेस है वह भैया की दुल्हनिया में अनी की भूमिका निभाने वाली,की भूमिका, और ALT पर फेमस पंच बीट सीजन 2 में मीरा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है.
. इसी के साथ वह बिगबॉस OTT में पार्टिसिपेट करने वाली पार्टिसिपेंट्स रही। बिगबॉस OTT से फेम पाने वाली उर्फी ज्यादातर समय अपने पहनावे को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी।
इसी के साथ उन्होंने यह कहा कि पर्दा रखने की प्रथा या नियम डेढ़ हजार साल पहले के है और पहले के समय और आज के समय में बहुत फर्क है
उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्दे की जरूरत महिलाओं को नहीं बल्कि आदमियों को है। बिगबॉस OTT के जरिये फेम पा चुकी टेलीविज़न एक्ट्रेस उर्फी जावेद आये दिन सुर्ख़ियों का विषय बना हुआ
वह अपने अजीबो गरीब कपड़ो के पहनावे को लेकर ऑडियंस (दर्शकों) के बीच हमेसा एक्ससिटेमेंट बनी रहती है। इसी के साथ उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने पहनावे को लेकर ट्रोल हुई।
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।