कई मूवी तो ऐसी भी है जिनके नाम से ही लोग उन मूवी को देखने के लिए उत्सुक हो जाते है। आज हम आप सभी के साथ एक ऐसी ही मूवी के बारे में बात करने वाले है
जिसका नाम है – Avatar .तो दोस्तों आप सभी में से अधिकतर लोग इस मूवी के बारे में जानते होंगे और बहुत से लोगो ने इस मूवी को देखा भी होगा।
यह मूवी सन 2009 में रिलीज़ हुई थी जिसको न केवल भारत में बल्कि इस मूवी को पूरे विश्व में काफी अधिक पसंद किया गया था।
क्योंकि avatar 2 बहुत ही जल्द आप सभी के नजदीकी सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है। यह मूवी आप सभी को 16 दिसंबर 2022 को आप सभी को पास के सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है
जिस प्रकार से लोगो ने इस मूवी के पहले पार्ट को पसंद किया था उससे भी कई अधिक उत्साह लोगो के मन में इस मूवी के दूसरे पार्ट को लेकर है।
परन्तु Avatar 2 को लेकर लोगो के मन कुछ ज्यादा ही उत्सुकता है। यहाँ तक की लोगो ने इस मॉव्वे को देखने के लिए कई दिनों पहले से ही इसकी एडवांस बुकिंग करवा दी है।
बल्कि आप सभी को यह भी बता दे की देश में कई स्थान तो ऐसे भी है जहाँ पर इस मूवी को देखने के लिए सभी जगह की बुकिंग फुल हो चुकी है।
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।