सुला विनेयार्ड्स ने 340 से 357 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. शेयर ग्रे मार्केट में 40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
देश में वाइनबनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी सुला विनेयार्ड्स का आईपीओ आज से निवेश के लिए खुल गया है. सुला विनेयार्ड्स का आईपीओ 12 से 14 दिसंबर, 2022 तक निवेश के लिए खुला रहेगा
सुला विनेयार्ड्स ने 340 से 357 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. 12 से 14 दिसंबर तक आईपीओ खुला रहेगा. 22 दिसंबर, 2022 को शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई पर शेयर लिस्ट होगा.
सुला विनेयार्ड्स 2.69 करोड़ शेयर्स आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत बेचने जा रही है. कंपनी के निवेशक अपने शेयर्स आईपीओ में बेच रहे हैं.
यानि आईपीओ में आने वाले सभी रकम कंपनी को नहीं मिलेगे बल्कि शेयरहोल्डर्स के पास जायेंगे. कंपनी ने 9 दिसंबर को एंकर निवेशकों से 288.10 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.
आईपीओ वॉच के मुताबिक सुला विनेयार्ड्स का शेयर ग्रे मार्केट में 40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानि इस हिसाब से शेयर 400 रुपये के करीब लिस्ट हो सकता है.
देश में वाइन बनाने वाली ये पहली कंपनी होगी जो स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होगी. सुला विनेयार्ड्स वाइन टूरिज्म के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में एक है
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।