जैसा कि आप सब जानते हैं, अक्टूबर का महीना समाप्त होने ही वाला है. इस नंबर के महीने में दीपावली के अवकाश अभी खत्म ही हुए हैं.  

और नवंबर के महीने में वर्ष 2022 में पेश करने वाला है. तो आपकी आइए यह जानना आवश्यक हो जाता है. कि आखिरकार नवंबर के इस महीने में कितने दिनों तक बैंक बंद रहने वाली है. 

यदि आप जान जाएंगे कि November holiday in india 2022 कितने दिनों के लिए रखे जाएंगे. तो आपके लिए बैंक से संबंधित अटके कार्यों को कब करना है 

यह समझने में आसानी होगी, किस दिन बैंक से संबंधित कार्यों को पूर्ण करना है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने पहले से ही बैंक हॉलिडे की जानकारी दे देती है  

नवंबर के महीने में Bank Holidays November 2022 पर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. जिसके अंतर्गत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है.  

जिसमें नवंबर में कोई 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. यदि आपके किसी भी प्रकार के बैंक संबंधित ऑफलाइन कार्य अटके हुए हैं. तो उन्हें अवश्य इस अक्टूबर के 

खत्म होते महीने और शुरू होते नवंबर के महीने में अवश्य पूरा कर ले, नहीं तो बैंक की छुट्टियों के कारण आपके कार्य पूर्ण नहीं हो पाएंगे  

राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा कुछ अलग से राज्य की विशेषता छुट्टियां भी है. जिसके अंतर्गत रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी शामिल किया गया है.  

रिजर्व बैंक इंडिया के द्वारा विश्व बैंक हॉलिडे नवंबर 2022 जारी की गई जिसके अंतर्गत तीन श्रेणियों में विभाजित 10  10 दिन की छुट्टियां रहने वाली है.  

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।