Vestige business क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Vestige एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसमे नेटवर्क बनाने और प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमाया जा सकता है।

Vestige कंपनी Profile

कंपनी पहचान संख्या – U51909DL2004PTC126738 एक कंपनी की शुरुआत – 2 जून 2004 कंपनी के निदेशक – गौतम बाली, कंवर बीर सिंह, दीपक सूद प्रधान कार्यालय – ए-89, ओखला औद्योगिक क्षेत्र चरण – दूसरा नई दिल्ली 110020

3 तरीके से वेस्टीज कंपनी आप ज्वाइन कर सकते हैं।

वेस्टीज कंपनी कैसे ज्वाइन करें?

१.वेस्टिज ब्रांच में संपर्क करके। २. किसी वेस्टिज डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके।  ३. वेस्टीज मार्केटिंग एप्लीकेशन रेफरल कोड से आप वेस्टीज ज्वाइन कर सकते हैं।

Vestige Products

Vestige एक MLM कंपनी है, जिसमें हैल्थ, FMCG, होम केयर और एग्रीकल्चर प्रॉडक्ट मौजूद है।

Product List देखने के लिए Swipe Up करे

Vestige कितना रिटेल प्रॉफिट देती है?

Vestige आपको 10 से 20 प्रतिशत तक का रीटेल प्रॉफिट इनकम देती है, जिसका लाभ आप प्रॉडक्ट सेलिंग करके पा सकते है।

Vestige में जुडने के कितने पैसे है?

Vestige में जुडने के लिए कम से कम 1000 से 1500 रुपये के प्रॉडक्ट लेने होंगे।

क्या Vestige से जुड़ना चाहिए?

Vestige एक अच्छी MLM कंपनी है,  इससे जुडने से पहले आप MLM को अच्छे से समझ लें और Vestige के बिजनेस प्लान को जाने।

Vestige में कब तक सफलता मिल सकती है?

यहाँ आपको औसतन 2 से 3 साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर कुछ कमाई शुरू होती है।

ऐसे और stories के लिए Swipe Up करे