अगर आपको अपनी बात ठीक से लोगो के बीच रखना चाहते हो तो आपको अपनी बात स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से बोलनी आनी चाहिए ।
किसी विषय में बोलने से पहले लोगो की जरूरतें के बारे में पता होने चाहिए कि उन्हें क्या सीखना है तभी लोग ध्यानपूर्वक आपकी बातें सुनेगे।
यह non-verbal communication skill है, जिसका बात करने के दौरान सही से इस्तेमाल जरुरी है। अच्छी body language से किसी बात को लोगो को समझाना आसान होता है।
Verbal Communication skill को लगातार अभ्यास से बेहतर बना सकते है। Practice के बिना इसमें बेहतर नहीं बना जा सकता है।