Verbal Communication Skill  क्या है?

और इसमें बेहतर कैसे बने ?

और इसमें बेहतर कैसे बने ?

Skillinfo.in 

Verbal Communication Skill

के तीन प्रकार -

Intrapersonal Communicaton

Small-Group Communication

Public Speaking Communication

बोलने से पहले जरूर सोचे

बोलने से पहले जरूर सोचे

कुछ भी बोलने से पहले हमे सोच लेना चाहिए ,क्योकि एक बार बोला गया शब्द वापस नहीं आ सकता है।

स्पष्ट और संक्षिप्त शब्द बोले 

स्पष्ट और संक्षिप्त शब्द बोले 

अगर आपको अपनी बात ठीक से लोगो के बीच रखना चाहते हो तो आपको अपनी बात स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से बोलनी आनी चाहिए ।

सामने वाले लोगो को समझे

सामने वाले लोगो को समझे

किसी विषय में बोलने से पहले लोगो की जरूरतें के बारे में पता होने चाहिए कि उन्हें क्या सीखना है तभी लोग ध्यानपूर्वक आपकी बातें सुनेगे।

Voice Tone सही रखे

Voice Tone सही रखे

जितना बेहतर voice tone होगा उतना ही शानदार communication skill होगी जिसे सुनने वाले को अच्छा लगेगा।

Body Language पर ध्यान दे

Body Language पर ध्यान दे

यह non-verbal communication skill है, जिसका बात करने के दौरान सही से इस्तेमाल जरुरी है।  अच्छी body language से किसी बात को लोगो को समझाना आसान होता है।

ध्यानपूर्वक बातों को सुने

ध्यानपूर्वक बातों को सुने

Communication skill में जितना जरूर बोलना है, उतना ही जरूरी सुनना है। जब आप सामने वाले की बातें सुनते है, तो उन्हे लगता है कि आप उनकी बातों को सुनकर उनका सम्मान कर रहे है।

अपने कौशल का अभ्यास करें

अपने कौशल का अभ्यास करें

Verbal Communication skill को लगातार अभ्यास से बेहतर बना सकते है।  Practice के बिना इसमें बेहतर नहीं बना जा सकता है।