UPSSSC Recruitment 2022: वन दरोगा भर्ती को लेकर आई ये बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन दरोगा भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. 

वन दरोगा भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 13 नवंबर 2022 तक किए जा सकते हैं  

इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर थी. जबकि आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर को शुरू हुई थी.  

इस तरह अभ्यर्थियों के पास अब यूपीएसएसएससी वन दरोगा भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 में आवेदन के लिए अब करीब एक सप्ताह का और समय है. 

वन दरोगा भर्ती के लिए आवेदन UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर करना है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश में वन दरोगा के 701 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. 

आवश्यक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित/भौतिकी/रसायन विज्ञान/वनस्पति विज्ञान/जूलॉजी सहित अन्य साइंस विषयों में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए है.

आयुसीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा.