यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत योगी सरकार ने 60 साल या उससे ऊपर की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है। 

1) सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाएँ। 2) होम पेज पर वृद्धावस्था पेंशन के विकल्प पर क्लिक करना है।

ऐसे चेक करें वृद्धा पेंशन की नई लिस्ट 

3) फिर अगले पेज पर आपको पेंशनर्स सूची 2022-23 के विकल्प पर क्लिक करना है। 

ऐसे चेक करें वृद्धा पेंशन की नई लिस्ट 

4) अब अपने जनपद के नाम पर क्लिक करें। 5) ग्रामीण और शहरी क्षेत्र का विवरण आपके सामने आ जायेगा।

ऐसे चेक करें वृद्धा पेंशन की नई लिस्ट 

6) उसके बाद आप वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है। 7) इस प्रकार आप यूपी वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट चेक कर सकते है।

ऐसे चेक करें वृद्धा पेंशन की नई लिस्ट 

1) आवेदन को उत्तर प्रदेश का नागरिक होना आवश्यक है। 2) आवेदक के पास अपना खुद का आधार कार्ड होना चाहिए।

Vridha pension Scheme Uttar Pradesh के लिए पात्रता

3) UP Vridha Pension Yojana में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। (अधिकतम आयु 150) 4) आवेदन का अपना किसी भी बैंक में अकाउंट होना जरुरी है।

5) ऐसे सभी आवेदक जिनकी सालाना आय 56460 रुपए तथा 46080 रुपए सालाना तक हो योजना के आवेदन कर सकते हैं। 6) आवेदक व्यक्ति को अन्य किसी पेंशन का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।