यदि खेलकूद में आपकी रुचि है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग ने इस बार स्पोर्ट कोटा से भर्ती लेना शुरू कर दिया है।
इसके तहत कुल 534 पुलिस कांस्टेबल पदो की भर्ती करवाई जायेगी।
जो भी इस के लिए योग्य है वो इनकी अधिकारिक वेबसाइट में आवेदन कर सकते है।
इस पद के लिए आवेदनकर्ता की आयु सीमा
18
वर्ष से
22
वर्ष तक होनी चाहिए।
इसके साथ ही आवेदनकर्ता का न्यूनतम शिक्षा
12
वीं पास होना चाहिए।
General - 400 रू
OBC - 400 रू
SC/ ST - 400 रू
इसमें लगने वाला
आवेदन फीस
यदि आपका चयन हो जाता है तो आपका वेतन
5,200
से
20,000
रू तक हो सकता है।
इस पद के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि
31
अक्टूबर तक ही है।
Learn more