यूपी राज्य सरकार में सभी परिवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी स्कीम को शुरू किया गया है।

UP Family ID online Registration कैसे करें ?

1)  सबसे पहले आपको फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

UP Family ID online Registration कैसे करें ?

2) स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा यहाँ आपको मेनूबार में registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

UP Family ID online Registration कैसे करें ?

3) आप चाहें तो होम पेज पर नीचे दिए गए new family id registration के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।

UP Family ID online Registration कैसे करें ?

4)जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर registration पेज खुलता है।

UP Family ID online Registration कैसे करें ?

5)यहाँ आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर डालना है और Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।

 उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी पात्रता के लिए आवेदन कैसे करें?

7) अब कैप्चा कोड भरें और submit के बटन पर क्लिक करें।

UP Family ID online Registration कैसे करें ?

8) जैसे ही आप सबमिट कर लेंगे आपका उत्तर -प्रदेश फैमिली आईडी पंजीकरण हेतु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जायेगा।