ब्लू टिक के लिए Elon Musk लेंगे मोटा पैसा! हर माह लगेगी इतने रुपये की चपत

P.C - Google

एलॉन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर चीफ (Twitter Chief) बनने के बाद से ट्विटर (Twitter) में बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं।

P.C - Google

ट्विटर से कई बड़े कर्मचारियों की छुट्टी होने के बाद एलॉन मस्क (Elon Musk) की तरफ ट्विटर के बाकी कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए पेड वेरिफिकेशन (Twitter Paid Verification) की डेडलाइन को पूरा करने का आदेश दिया गया है।

P.C - Google

एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि अगर अधिकारी अपनी डेडलाइन को पूरा नहीं करते हैं, तो उनकी छुट्टी कर दी जाएगी।

P.C - Google

ट्विटर (Twitter) के अधिकारियों की मानें, तो कंपनी मौजूदा वक्त में नए ब्लू सब्सक्रिप्शन (Blue Subscription) का चार्ज 20 डॉलर प्रतिमाह करने जा रही है।

P.C - Google

मौजूदा वक्त में ट्विटर की तरफ से वेरिफिकेशन के 90 दिनों के भीतर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आना होता है वरना उनका ब्लू टिक हट जाता है।

P.C - Google

कर्मचारियों को इस काम को पूरा करने के लिए 7 नवंबर तक का वक्त दिया गया है। हालांकि ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए 20 डॉलर चार्ज करने का नियम भारत जैसे देशों में लागू हो गया नहीं फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।

P.C - Google

P.C - Google