TSS Business क्या है? यह असली है या घोटाला ?

TSS की फुलफोर्म Team Sonu Sharma है। TSS भारत में स्थित एक पेशेवर साइक्लिंग टीम है। 

टीम की स्थापना 2017 में सोनू शर्मा ने की थी।

सोनू शर्मा और उनकी डाउनलाइन अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस का प्रचार TSS नाम से करते है। 

 TSS में शामिल होने के लिए, आप वेस्टीज उत्पादों के प्रत्यक्ष विक्रेता बन जाएंगे, जिसमें आपको न्यूनतम 3,000 रुपये मूल्य के वेस्टीज उत्पाद खरीदने होंगे।

How to Join TSS?

FMCG Agriculture Wellness Appliance Personal Care

TSS Company Product

TSS कोई डायरेक्ट सेलिंग कंपनी नहीं है, इसलिए इसका खुदका अलग बिज़नेस प्लान नहीं है। दरअसल TSS Business Plan,  Vestige Business Plan के उप्पर ही काम करते है ।

TSS Business Plan

1. प्रोडक्ट रिटेलिंग 2. रिक्रूटमेंट

1. Saving On Consumption 2. Performance Bonus 3. Bronze Director Bonus 4. Business Building Bonus 5. Team Building Bonus 6. Leadership Overriding Bonus 7. Travel Fund 8. Car Fund 9. House Fund 10. Elite Club Bonus

TSS में कमाई कैसे होगी?

यह फैसला पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, TSS के प्रचार में सोनू शर्मा का नाम उपयोग किया जाता है और बड़े सपने दिखाए जाते है। लेकिन मेहनत आपको ही करनी है, क्योंकि सोनू शर्मा आपके लिए प्रोडक्ट की बिक्री करने नहीं आएंगे।

क्या TSS से जुड़ना चाहिए?

यह फैसला पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, TSS के प्रचार में सोनू शर्मा का नाम उपयोग किया जाता है और बड़े सपने दिखाए जाते है। लेकिन मेहनत आपको ही करनी है, क्योंकि सोनू शर्मा आपके लिए प्रोडक्ट की बिक्री करने नहीं आएंगे।

क्या TSS से जुड़ना चाहिए?

ऐसे और stories के लिए Swipe Up करे