Top 6 Free

Job Search Apps

Skillinfo.in

Linkedin ऐप को google playstore पर 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Linkedin

सबसे बड़ी ऑनलाइन नेटवर्किंग साइटों जिसके जरिए आप बहुत सारी नौकरियाँ आसानी से देख सकते है। इसका इस्तेमाल काफी लोग जॉब ढूंढने के लिए सकते है।

Indeed Job Search

यह काफी लोकप्रिय job searching app में शामिल है, जहाँ आप बहुत तरह के नौकरी की तलाश कर सकते है। इसमें आवेदन देने समय नौकरी से संबधित जरुरी जानकारी देनी होती है।

Career Builder

उपयोगकर्ता कुछ ही क्लिक के साथ व्यक्तिगत रिज्यूमे बना और सहेज सकते हैं। फिर आप अपनी पसंद के अनुसार की नौकरियों के लिए आवेदन अपने रेज़्यूमे के साथ दे सकते है।  इसमें अलर्ट फीचर्स हैं जो आपको लगातार सूचित करते हैं कि आपका रिज्यूमे कब देखा गया और कौन इसे देख रहा है।

Glassdoor

इसमें भी आपको हज़ारो तरह की नौकरिया देखने मिल जाती है और समय समय पर app में नई नौकरी जुड़ते रहती है।   एप्लीकेशन में काफी categories दी गयी है, जिसमें jobs, companies, salaries and interviews शामिल है।

SnagAJob

इसके आपको Filter positions दिया जाता है जिसके जरिए आपको बहुत तरह के नौकरिया मिल जाएगी।  इसमें map फीचर्स भी देखने मिल जाता है, जिससे आप अपनी कंपनी की लोकेशन देख सकते है

Good.Co

इसके आप अपने स्किल के अनुसार नौकरी का चयन कर सकते है। इसमें personality quizzes है जहाँ आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है। अगर अपने सभी सही से जवाब दिए होंगे तो आपकी नौकरी मिलने की संभावना अधिक रहेगी।

इसमें एक फीचर्स है जिससे कंपनी को जब लोगो की जरुरत होती है तब वह data और अनुभव के आधार पर सही लोगो को खोजती है।  इसके लिए आपको रिज्यूमे अपलोड करना होता है ताकि कंपनी को पता चल सके की आपका कार्य में क्या अनुभव है।

Simply Hired

 सभी job searching apps की तरह इसका भी उपयोग काफी लोग घर बैठे ऑनलाइन माध्यम के जरिये नौकरी की तलाश करते है।

Snagajog