Top Online Skills कौन- कौन से है ?

Skillinfo.in

आजकल सभी social media platforms का इस्तेमाल करते है। वैसे में कंपनी भी इसका उपयोग मार्केटिंग के लिए करती है।

इसमें सभी प्लेटफॉर्म के लिए strategies बनाना ताकि ज्यादा followers और reach account में बढ़े।

Social Media Marketing 

Content Writing

अगर आपको लिखना पसंद है तो content writing आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। बहुत वेबसाइट है, जहां content writer की जरूरत होती है, जो उनके लिए content लिखे।

Digital Marketing

Digital marketing जिसमें online platforms के जरिए product की मार्केटिंग की जाती है।  इसके लिए सभी online platform का इस्तेमाल जैसे email marketing, blogging, SEO और कई सारे तरीकों से product की मार्केटिंग की जाती है।

Copywriting

Copywriting में product description, landing page design, banner ads, social media ads, इन सभी में copywriting इस्तेमाल होता है।  इसमें designing और power words का इस्तेमाल आना अनिवार्य है तभी copywriting देखने में अच्छी लगेगी।

SEO

SEO में वेबसाइट को google algorithm के अनुसार content optimize करना होता है, ताकि वेबसाइट पहले page में रैंक हो सके।  इसके लिए SEO से जुड़ी सभी जानकारी और search engine algorithm कैसे काम करता है? ये भी समझना होता है।

Blogging

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको पहले एक विषय (blog niche) चुनना करना होता है, जिसपर आप आर्टिकल लिखते है। जितना traffic आपने blog आता है, उसके अनुसार आपकी कमाई भी होती है।

Content Marketing 

Content marketing की जरूरत बहुत सारी कंपनी को होती है ताकि उनका product और service की मार्केटिंग अच्छे से हो सके।  इसमें अनेक platforms जैसे blogs, social media के जरिए कंपनी अपनी मार्केटिंग करती है।

Technical Writing

Technical Writers technology विषय में लिखते है, जिसमें user manual, product description लिखना शामिल है।  इसकी अधिक जरूरत tech कंपनी को होती है, जहां technology विषय के बारे में लिखने का कार्य होता है।

Affiliate Marketing

Affiliate marketing में आप दूसरों के product को online platforms में promote करते हैं।  अगर आपके affiliate links से कोई product को खरीदता है, तो उसमे आपको affiliate commission मिलता है।