top 10  best  superfoods?

आज हम आपको दस ऐसे सुपर फूड के बारे में बता रहे है जिन्‍हे आपको प्रतिदिन खाना चाहिए, ताकि आप स्‍वस्‍थ रह सकें। ये खाद्य पदार्थ, पोषक तत्‍वों से भरपूर होते है और इनके सेवन से शरीर स्‍वस्‍थ रहता है, शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है,

Avocado

एवोकैडो में सिर्फ मोनो असेच्‍युरेटेड फैटी एसिड ही नहीं बल्कि कई पोषक तत्‍व भी होते है और इसमें दिल को सुरक्षित बनाएं रखने वाले तत्‍व भी होते है। इनमें घुलनशील फाइबर, विटामिन - ई, फोलेट और पौटेशियम होता है।

Broccoli

विशेषज्ञों का मानना है कि ब्रोकली में ऐसे पोषक तत्‍व होते है जो बीमारियों से लड़ने में मदद करते है और शरीर को स्‍वस्‍थ बनाते है। इसके सेवन से दिल की बीमारियों और कैंसर होने का खतरा भी कम हो जाता है।

Egg

अंडे में कई पोषक तत्‍व होते है और इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होता है। अंडे के सेवन से हद्य रोग होने की संभावना कम होती है। एक सप्‍ताह में तीन अंडे खाने से शरीर स्‍वस्‍थ बना रहता है।

walnuts/almond

शरीर को स्‍वस्‍थ बनाएं रखने के लिए नट्स का सेवन अवश्‍य करें। इसमें बड़ी मात्रा में ओमेगा 3, एंटीऑक्‍सीडेंट और हेल्‍दी ऑयल्‍स होते है जो बालों, त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाएं रखते है।

Tofu

अगर आप ऐसा भोजन खाना चाहते है  जिसमें फैट न हो और वह आपकी बॉडी को भी हेल्‍दी बनाएं रखे, तो टोफू खाएं।  इसे सॉय मिल्‍क के साथ मिलाकर खाने से शरीर में ताकत भी आती है।

Porridge(दलिया)

विशेषज्ञों का मानना है कि अनाज का दलिया, शरीर को ताकत देता है और दिल की बीमारियों से बचाता है।  नए सर्वे के अनुसार, अगर आप प्रतिदिन ओट्स का सेवन करते है तो आपको डायबटीज 2 होने के चांस कम हो जाते है।

olive oil

जैतून के तेल में कम मात्रा में कोलेस्‍ट्रॉल होता है। इसके सेवन से बॉडी में फैट नहीं बढ़ता है और कई खतरनाक व गंभीर बीमारियां भी नहीं होती है।  इसमें म्‍यूफा भी पर्याप्‍त मात्रा में होता है।

दही

दही को हर दिन अवश्‍य खाना चाहिए। इसे खाने से बॉडी में ताकत आती है और प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।  आपको लो - फैट योगार्ट का सेवन अवश्‍य करना चाहिए।