जैसा की आपको बता दे की काशी तमिल संगमम की शुरुआत से पहले आज वाराणसी में कई कार्यक्रम होंगे। जिसमें कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 

इसी बीच इसके लिए बनारस आने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से 216 मेहमानों का पहला ग्रुप रामेश्वर से निकल गया है। 

 तथा यह ट्रेन 19 नवंबर की रात 1.10 दस बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। मेहमानों का काशी की धरती पर स्वागत डमरू बजाकर और हर-हर महादेव के उद्घोष से किया जाएगा। 

इसी बीच रामेश्वर से बनारस तक आने वाली बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कैंट रेलवे स्टेशन पर चेन्नई सेंट्रल से गया जंक्शन तक जाने वाली गया था 

तथा इसी बीच गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर एरणाकुलम जंक्शन से पटना जंक्शन जाने वाली थी  

तथा पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक-एक वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों से चार-चार फेरे में 2592 मेहमानों को तमिलनाडु से लाया जाएगा।  

यह ही नही बल्याि कत्री 12 ग्रुप में 216 की संख्या में आएंगे। इनके स्वागत से लेकर रहने, खाने और घूमने तक की व्यवस्था की गई है।   

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।