जैसा की आपको बता देकी भारत टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शिकस्त को झेलनी पड़ी।
इसी बीच अब फाइनल में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से है। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में है। हलाकि भारत भले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चूका है
परन्तु एक भारतीय की आवाज फाइनल के बाद मुख्य आकर्षण का केन्द्र भी रही है । हम बात कर रहें 13 साल की भारतीय मूल की जानकी ईश्वर की।
जानकी की इसने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में परफॉर्म किया। जानकी का जन्म ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ है
तथा उनकी परवरिश भी वहीं हुई है। उन्होंने 'द वॉयस ऑस्ट्रेलिया' में अपनी मधुर आवाज से दुनियाभर के करोड़ों लोगों को अपना फैन बना भी लिया था।
वही यदि जानकी ने आइसहाउस के गाना 'वी कैन गेट टुगेदर' गाने पर परफॉर्म किया। इसमें जिम्बाब्वे में जन्मे थांडे सिकविला ने भी उनका साथ दिया।
तथा उन्हीं के माध्यम से मुझे इस अवसर का पता चला। मैंने सुना है कि टिकट पहले ही बिक चुके हैं। मैं प्रदर्शन और मैच को लेकर उत्सुक हूं।
इसी बीच वह 2021 में कीथ अर्बन, रीटा ओरा और जेसिका मौबॉय जैसे कोचों को आकर्षित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक सनसनी बन गई थीं।
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।