SSC ने  MTS-Havaldar Recruitment सीबीआईसी और सीबीएन परीक्षा, 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वही यदि आवेदन करने की अंतिम तिथि  की बात करे तो 21 जुलाई 2023 तक है। SSC MTS-Havaldar पदों पर आप आवेदन कर सकते है

इसके लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या उसके समकक्ष योग्यता होना  काफी जरूरी है।

SSC MTS & Havaldar शैक्षणिक योग्यता

1 ) सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।  2) होमपेज पर 'अप्लाई' टैब पर क्लिक करें

SSC MTS & Havaldar ऐसे करें आवेदन

3) एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें। 4) अब आवेदन पत्र भरें।

SSC MTS & Havaldar ऐसे करें आवेदन

5) आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 6)  आवेदन पत्र जमा करें। 7) आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

SSC MTS & Havaldar ऐसे करें आवेदन

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।