HDFC के सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट तथा विनय रजनी ने कहा, ‘एमसीएक्स गोल्ड दिसंबर फ्यूचर 52,100 रुपये के महत्वपूर्ण प्रतिरोध को पार कर 52,600 रुपये के अगले लक्ष्य की ओर बढ़ गया है।
इसी बीच में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,761 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 21.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
ऐसा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा,की ‘सोने की कीमत ढाई महीने के उच्च स्तर पर है।
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।