वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी, भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज है।
इन्होने वनडे की 206 परियों में कुल 7663 रन बनाये है, जिसमे 7 शतक और 62 अर्धशतक शामिल है।
मिताली राज 24वीं बार कप्तान के रूप में महिला विश्व कप में उत्तरी है। इससे पहले मिताली राज 23 मैचों में कप्तान रह चुकी है,
जिनमे से 14 मैच भारत ने जीते है, और 8 मैच में भारत को हार का सामना देखना पड़ा है।
मिताली राज महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा बार कप्तान बन चुकी है।
इन्होने सबसे ज्यादा बार कप्तान बनने के मामले में आस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इसके अलावा मिताली राज ने जून 2018 में T 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 2000 रन बनाकर पहली भारतीय बल्लेबाज बनी।
वनडे मैचों में इन्होने अपने 6000 रन पुरे कर लिए है। मिताली राज दुनिया की पहली ऐसी क्रिकेटर है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेले है।