रेड बुल दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला Energy Drink है, जिसके 630 करोड़ से भी अधिक कैन हर साल बिक जाते हैं. रेड बुल एनर्जी ड्रिंक Austria देश की कम्पनी Red Bull GmbH बनाती है
रेड बुल में Caffeine, Taurine, Sugar, विटामिन B (B3, B5, B6, B12), कार्बोनेटेड वाटर, बेकिंग सोडा, मैग्नीशियम कार्बोनेट होता है
Red Bull एक non- alcoholic beverage है यानी कि आपको पता चल गया होगा, कि रेड बुल पीने से नशा नहीं होता है।
इसे यूरोपीय मुल्कों में बैन कर दिया गया. देश में खुलकर कथित एनर्जी ड्रिंक रेड बुल का प्रचार होता है. लेकिन कई मुल्कों में इसे स्वास्थ्य कारणों से बैन कर रखा है. कई देशों में 18 साल से कम उम्र के बच्चे रेड बुल नहीं पी सकते हैं.
नारियल पानी को एक बेहतरीन नैचुरल एनर्जी ड्रिंक माना जाता है। कई बार शरीर में पानी की कमी होने पर कमजोरी या थकान महसूस होने लगती है,
बहुत अधिक कैफीन के साइड इफेक्ट हृदय गति में वृद्धि । उच्च रक्तचाप। दिल की घबराहट। अनिद्रा।