Free Tractor Yojana में अब आपको सरकार के द्वारा ट्रैक्टर दिया जाएगा और उसके साथ में काम में आने वाला सभी  सामान भी दिया जाएगा पर इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस के तहत अपना आवेदन करना है .

Free Tractor Yojana 2023 की शुरुआत के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा की गई है  

Free Tractor Yojana 2023

Free Tractor Yojana के तहत 8000 से अधिक घंटे की सेवा दी जा चुकी है आज किसानों को कृषि यंत्रों को निशुल्क सुविधा 30 जून तक ही प्रदान की जाएगी  

Free Tractor Yojana 2023

1) इस योजना का लाभ राज्य उन सभी   के छोटे और सीमांत किसानो को प्रदान किया जायेगा |

Rajasthan free Tractor के लाभ

1. आवेदक राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए | 2. इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर छोटे और सीमांत किसान पात्र होंगे | 3. राज्य के किसानो के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए | 4. आधार कार्ड

5. निवास प्रमाण पत्र 6. किसानो की खेती के कागज़ात 7. मोबाइल नंबर 8. पासपोर्ट साइज फोटो

ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना के दस्तावेज़

1)  सबसे पहले उन सभी लाभार्थी को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 9282222885 पर कॉल अथवा SMS के माध्यम से जेफार्म सर्विसेज से संपर्क करना होगा।

ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? 

2) यदि लाभार्थी पहले से ही जेफार्म सर्विसेज मे पंजीकृत है तब आप SMS के माध्यम से FREE में किराए पर ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरण के लिए ऑर्डर कर सकते हैं A लिखकर संदेश भेजना है।

आवेदन कैसे करे 

3) अगर आप पंजीकृत नहीं हैं तब आपको जेफार्म सर्विसेज को SMS में B लिखकर भेजना है।

ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? 

4) इस प्रकार आपका राजस्थान की निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना में पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।