pm कौशल विकास योजना के जरिए सरकार देश के उन लोगों को ट्रेनिंग देकर रोजगार मुहैया कराएगी जो कम पढ़े-लिखे हैं या जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है ! 

इसी के साथ आपको यह भी बता दे के PMKVY छह महीने और एक साल के लिए है, कोर्स पूरा करते ही  एक सर्टिफिकेट दिया जाता है ! 

इसलिए यदि आप भी इच्छुक है  Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का लाभ लेने का तो आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा !  

pmky का आवेदन आप आपने घर बठे ही कर सकते है इसके लिए आपको इधर-उधर के कार्यालयों के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है,आप यह आपने घर बैठे मोबाइल और कंप्यूटर पर आसानी से कर सकते हैं ! 

1. आवेदन करने वाले युवक-युवतियों का भारत का मूल निवासी होना जरूरी है !

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Eligibilty- 

2. आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ! 3. कॉलेज / स्कूल ड्रॉपआउट – आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए !

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Eligibilty- 

4. जिन छात्रों ने 10वीं या 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है, उन लोगों को एक जगह एकत्रित कर कौशल प्रदान किया जाएगा !

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Eligibilty- 

5. इस योजना का लाभ देश के बेरोजगारों और ऐसे लोगों को दिया जाएगा जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है !

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Eligibilty- 

1. बैग 2. युवाओ कप टी-शर्ट युवतियो को जेकेट 3. डायरी 4. डोरी के साथ आईडी कार्ड

ट्रेनिंग के दोरान मिलने वाली सहायता- 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।