दोस्तों आज के समय में अकाउंट खुलवाने से लेकर बहुत से ऐसे कार्य है, जिसमें की पैन कार्ड जरूरी कर दिया है। इसके साथ ही पैन कार्ड
के अकाउंट नंबर और टैक्स भरने तथा निवेश करने जैसे कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।
pan card kaise download karen
देश के प्रत्येक नागरिक के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है.ऐसे में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि पैन कार्ड बनाए हुए हैं लेकिन उनका पैन कार्ड किसी कारणवश खो गया है
और अभी पुरे भारत में पैन कार्ड बनाने के तीन एजेंसी है, जिसके के माध्यम से पैन कार्ड बना सकते हैं। अभी NSDL, UTI, और Income Tax Portal से पैन कार्ड बनाया जाता है।
इसमें से आपने जिस कंपनी के माध्यम से पैन कार्ड बनाए होंगे, उसी के ऑफिशियल पोर्टल के माध्यम से आप पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
इसके लिए आपको nsdl के offical website पर आना होगा।इसके बाद Download e-Pan Card के Tab पर क्लिक करना है
How To Download Pan Card By NSDL
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर कैप्चा कोड दर्ज करें और नीचे Sumbit के बटन पर क्लिक करें।
How To Download Pan Card By NSDL
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर Get OTP के tab पर क्लिक करें और Otp दर्ज करें।
How To Download Pan Card By NSDL
अब पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको 8.26 रुपया का भुगतान करना होगा, जिसके बाद पैन कार्ड Pdf के रूप में डाउनलोड हो जाएंगे।
How To Download Pan Card By NSDL
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।