पढ़ाई पूरी करने के बाद हर विद्यार्थी जॉब करना चाहता है। हालांकि बहुत बार मेहनत करने के बावजूद भी परीक्षा क्लियर नहीं हो पाती है।
ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी नौकरी जिसे आप बिना परीक्षा दिए ही पा सकते हैं।
ओएनजीसी यानि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कुछ पदों पर नौकरी निकाली है। आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए कौन अप्लाई कर सकता है।
कुल पदों की संख्या
इन पदों पर आवेदन देने के लिए अंतिम तारीख 3 अक्टूबर 2022 है। वहीं कुल पदों की संख्या 14 है। चयनित उम्मीदवार सहायक कानूनी सलाहकार के पद पर कार्य करेंगे।
कितनी होगी सैलरी
ओएनजीसी द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपए के बीच वेतन दिया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन
कोई भी उम्मीदवार जिसने एलएलबी में कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं वो इन पदों के लिए आवेदन दे सकता है।
किस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर भी ग्रेड दिए जाएंगे।
अधिकतम उम्र
इन पदों पर आवेदन देने के लिए अधिकतम उम्र 30 साल तक हो सकती है। वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 33 साल, एससी की 35 साल और दिव्यांग की 40 साल तक हो सकती है।
कितना है आवेदन शुल्क
जनरल, अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।