आज के समय में किसानों को गुणवत्तापूर्ण फसल उगाने के लिए  खेती करने में सबसे अधिक आवश्यकता अच्छे खाद एवं उर्वरक की पड़ती है  

लेकिन देश में खाद-उर्वरकों की बढ़ती हुई कीमतें, काला बाजारी और धांधली के कारण किसानों को खेती करते समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

आपको बता दे की यह योगना  रबी एवं खरीफ सीजन के समय किसानों को आसानी से कम कीमतों पर खाद व उर्वरक उपलब्ध करवाया जा सके। 

one nation one fertilizer

तथा इस योजना के तहत भारत में बिकने वाले सभी तरह के अलग-अलग कंपनियों के उर्वरक-खाद भारत ब्रांड (Bharat Fertilizer) के नाम से बेचे जाएंगे।  

तथा साथ ही केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना के अंतर्गत One Nation One Fertilizer Scheme 2022 को शुरू किया है।  

वही आपको बता दे की इस योजना के तहत यूरिया, डाई अमोनियम फास्फेट (DAP), म्यूररेट ऑफ ऊटश (MOP), एनपीके “भारत” ब्रांड के नाम जैसे-भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी और भारत एनपीके के नाम से बाजार में बेचे जाएंगे।  

और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने भी सभी फर्टिलाइजर कारखानों, स्टेट ट्रेडिंग कंपनियों और फर्टिलाइजर की विपणन कंपनियों को भी  निर्देश जारी कर दिए है  

कि वह केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने वाले सभी उर्वरक की बोरियों पर सिंगल ब्रांड नाम एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना का Logo लगाए। 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।