NPS Account, घर बैठे आधार कार्ड  से खोलें

अगर आप भी प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं और रिटायर होने के बाद फाइनेंशियल सिक्योरिटी चाहते हैं, तो आपके लिए सरकारी योजना 'नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme)' बड़े काम की चीज है

यह स्कीम सिर्फ इनकम टैक्स बचाने के फायदे ही नहीं देती है, बल्कि नौकरी से रिटायर होने के बाद हर महीने एक तय रकम की गारंटी भी देती है.

500 रुपये में खुल जाता है खाता

नेशनल पेंशन स्कीम में दो तरह के अकाउंट खुलते हैं. पहले प्रकार के अकाउंट को एनपीएस टिअर-1 (NPS Tier-1) के नाम से जाना जाता हैजबकि दूसरे प्रकार के अकाउंट को एनपीएस टिअर-2 (NPS Tier-2) कहा जाता है.

इनकम टैक्स से मिलती है छूट

एनपीएस के टिअर-1 अकाउंट में कंट्रीब्यूशन पर और विदड्रॉअल दोनों पर टैक्स से छूट के लाभ मिलते हैं

पैन कार्ड की मदद से घर बैठे ओपन  करे NPS

सबसे पहले नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट की वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाएं.

Step 1

पैन कार्ड की मदद से घर बैठे ओपन  करे NPS

रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और रजिस्टर विथ आधार का विकल्प चुनें.

Step 2

पैन कार्ड की मदद से घर बैठे ओपन  करे NPS

आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी जेनरेट करें. इसे सबमिट कर वेरिफाइ करें.

Step 3

पैन कार्ड की मदद से घर बैठे ओपन  करे NPS

अब आपके डेमोग्रेफिक डेटा खुद ही फिल हो जाएंगे. अन्य जानकारियां आपको भरने की जरूरत होगी.

Step 4

पैन कार्ड की मदद से घर बैठे ओपन  करे NPS

अब स्कैन किया हुआ सिग्नेचर अपलोड करें. आप चाहें तो फोटो भी बदल सकते हैं.

Step 4

पैन कार्ड की मदद से घर बैठे ओपन  करे NPS

अब पेमेंट करते ही आपका एनपीएस अकाउंट ओपन हो जाएगा.

Step 5