Networking Skill क्या है?

Networking Skill क्या है?

Networking skill को  बेहतर कैसे करे ?

Arrow

Skillinfo.in

Mentor ढूंढने में मदद मिलती है।

अधिक अवसर मिलते है।

खुद पे भरोसा बढ़ता है।

Networking Skill जरुरी  क्यों है?

Networking में उपयोग होने वाले Skills 

Communication

Active listening

Public Speaking

Social Skill

E-mailing Skill

सकारात्मक सोच

Networking skill बेहतर कैसे करे

नेटवर्किंग बनाने से पहले आपको यह जाना जरूरी है कि आपका लक्ष्य क्या है?  ताकि आप सही लोगों का बेहतर नेटवर्क बना सके जिससे आपको आगे जाने के अधिक अवसर मिल सके।

अपने लिए पहले लक्ष्य चुने

बातचीत करने की शैली और public speaking बेहतर होना अनिवार्य है।  जितना बेहतर आपका communication skill उतना अधिक आपकी बातो को सुनेगे और आपके नेटवर्क में भी जुड़ेंगे। 

Communication Skill सही करे 

लोगों से बातचीत करने के दौरान जितनी अच्छी बोलने की शैली होनी चाहिए, उतना ही बेहतरीन body language का भी होना आवश्यक है।    अगर आपका body language बातचीत करते समय सही नहीं रहता है, तो लोग आपको confidence नहीं समझते हैं।

Body Language इस्तेमाल करे

Network बनाने के लिए आप networking event में भी जा सकते है, जहाँ बहुत लोग होते हैं जो आपसे काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं।  उस दौरान हमारे पास उनसे मिलने और network बनाने का सबसे अच्छा मौका होता है।

Networking Event में जाए