MS Full form hindi में किया है ?

एमएस की फुल फॉर्म Master of Surgery होती है। यानिकि जिसने सर्जरी के फील्ड में मास्टर डिग्री की हो वो MS डॉक्टर या सर्जन होता है।

एमएस मेडिकल के फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। यह सर्जरी के क्षेत्र में मास्टर डिग्री कोर्स है।

MS किया है ?

कोई भी उम्मीदवार MBBS कोर्स करने के बाद ही MS कोर्स कर सकता हैं। एमएस 3 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। इसको मास्टर डिग्री भी कहा जाता है।

मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) की अवधि 3 साल होती है।

MS Course Duration

इसकी फीस 25 हजार से लेकर 15 लाख तक होती है। अगर गवर्नमेंट Medical College से इसको आप करते हैं तो इसकी फीस कम होगी और निजी मेडिकल कॉलेजों में फीस ज्यादा होती है।

MS Course Fees

नही, बिना एमबीबीएस के आप MS डिग्री कोर्स नही कर सकते हैं। किसी भी मास्टर डिग्री कोर्स के लिए जरूरी होता है कि अपने उस फील्ड में बैचलर डिग्री की हो।

MBBS के बिना MS  कर सकता हु किया ?

MS कोर्स में एडमिशन के लिए आप नीट पीजी, एम्स पीजी, JIPMER PG ये परीक्षाये दे सकते हैं। अगर आपके मार्क्स अच्छे आते हैं और आपकी रैंक हाई है तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिल सकता है।

MS Course में Admission कैसे लें ?

ENT (Ears, nose, and throat) Orthopaedics Obstetrics & Gynaecology. Ophthalmology General Surgery Traumatology & Surgery Otorhinolaryngology MS in Neurosurgery MS in Anatomy

MS Course in Hindi

ऐसे और stories के लिए Swipe Up करे