आपको जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp का उपयोग आज तक हम लोग मैसेज सेंड करने, वीडियो कॉल  जैसे सेवा के रूप में किया है।

पर अब व्हाट्सएप इतना तक ही सीमित नहीं है, अब आप व्हाट्सएप से अपनी सारी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर पाएंगे 

जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट, बीमा सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। 

यदि आपका डॉक्यूमेंट कहीं खो जाता है तो आपको उसे फिर से उपलब्ध करवाने में काफी दौड़ धूप और ऑनलाइन माध्यम में भी करना चाहते हैं  

तो अलग अलग वेबसाइट का पर चेक करना होता है और तब पर भी सभी डिपार्मेंट का दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं हो पाता है पर यदि आप  चाहे तो यह सब कुछ whatsapp से कर सकते है

Adhar Card Pan Card  10th, 12th Marksheet Driving Licence Van Paper  Policy Paper

Whatsapp Se Kaun Kaun Se Document Download Kar Sakte hai

 इसके लिए आपको सबसे पहले MyGov Helpdesk के Mobile Number 9013151515 को अपने मोबाईल में save करना होगा। इसके बाद आपको अपने व्हाट्सएप से इस नंबर पर Hi लिखकर सेंड करें।

अब आपको Reply आएगा, जिसमें आप DigiLocker Service सेलेक्ट करें। अब आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है अगर आपको Yes करना है। (यदि नहीं तो आप पहले डिजिलॉकर अकाउंट रजिस्टर्ड कर ले।)

 इसके बाद आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा, जिसे लिखकर सेंड करें।  अब आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे वेरीफाई करें।

इस प्रकार से आपके डिजिलॉकर अकाउंट Whatsapp सफलतापूर्वक Login कर पाएंगे   इसके बाद आपके सामने Documents List आ जाएगी, आप जिस नंबर के डॉक्यूमेंट को

 डाउनलोड करना चाहते हैं वह नंबर लिख कर सेंड करेंगे तो आपके सामने होगा वह डॉक्यूमेंट जिसे आप डाउनलोड कर सकते है 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।