नौकरी की तलाश में जाते वक्त आपको बिना resume के नौकरी नहीं मिलती है, क्योकि इसका होना अनिवार्य है चाहे आप किसी भी नौकरी के लिए आवेदन दे रहे है सभी में resume की जरूरत होती है।
इस skill में टेक्नोलॉजी की जानकारी होना चाहिए जिसे किसी traning या education से सीख सकते है। इसकी मांग काफी कंपनी जहाँ पर सभी कार्य टेक्नोलॉजी पर निर्भर होता है।
Soft skill जिसकी मांग लगभग सभी कंपनी में होती है। इसमें communication skill यानी बातचीत करने की शैली देखी जाती है।
Skill को विस्तार से बताये
नौकरी से संबंधित skills की जानकारी resume में देने के साथ मुख्य universal Skills होते है। जैसे लोगों से बातचीत की कला, लोगो के साथ व्यवहार, problem solving, यह सभी soft skills की श्रेणी में आते हैं। जिसका होना अनिवार्य है।