Jio 6th Anniversary Offer:
6 साल पूरे होने पर Jio का धमाकेदार ऑफर
Jio 6th Anniversary Offer:
रिलायंस जियो ने अपनी 6ठी सालगिरह के मौके पर अपने ग्राहकों को अच्छी खबर दी है. जियो ग्राहक कंपनी के सालाना रिचार्ज प्लान 2,999 रुपये में 6 तरह के बेनिफिट का फायदा पा सकेंगे. जियो ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए शेयर की है.
रिलायंस जियो 2,999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 6 अलग तरह के फायदे दे रहा है, जिसमें Extra Data, Travel, Health, Fashion, Entertainment जैसी कैटगरी मौजूद है.
Health
Health बेनिफिट के तौर पर इसमें कम से कम 750 रुपये की छूट देने वाले नेटमेड्स कूपन मिलेंगे. (प्रत्येक में 25% छूट वाले 3 डिस्काउंट कूपन – 1000 रुपये और उससे अधिक की खरीदारी पर लागू).
Fashion
Fashion बेनिफिट्स के तौर पर ग्राहकों को AJIO कूपन मिलेगा जो 2990 रुपये और उससे ज़्यादा की खरीद पर 750 रुपये से ज़्यादा की छूट प्रदान करता है.
Entertainment
बेनिफिट के तौर पर ग्राहकों को इसमें जियो सावन प्रो के 6 महीने के पैक पर 50% का डिस्काउंट मिलेगा.
Electronics
बेनिफिट के तौर पर ग्राहकों के रिलायंस डिजिटल का 500 रुपये का कूपन दिया जाएगा, जो कि 5000 रुपये से ज़्यादा की खरीदारी पर लागू होगा.
2,999 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ अपने Jio नंबर को रिचार्ज करने के बाद, सभी वाउचर और कूपन MyJio ऐप में आपके पर्सनल अकाउंट के ‘My Coupon’ सेक्शन में चले जाएंगे. यहां से आप जब चाहें इन कूपन को रिडीम कर सकते हैं.