यदि आप ने भी अपना Jan Dhan yojana के तहत Account खुलवा रखा है. तो आप के लिए यहां इस आर्टिकल में काफी फायदेमंद एवं काम की बात हम बताने वाले हैं.  

Modi Govt.  ने अपने पहले कार्यकाल में PM Jan Dhan Yojana की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है. 

Jan Dhan Yojana

– इसमें जमा रकम पर ब्याज मिलता है.

जनधन खाता के बड़े फायदे

– खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.

जनधन खाता के बड़े फायदे

– जनधन खाता है तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं..

जनधन खाता के बड़े फायदे

– बिना शर्त के 2000 रुपये तक के ओवरड्रॉफ्ट की परमिशन दी जा रही है.

जनधन खाता के बड़े फायदे

– 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है.

जनधन खाता के बड़े फायदे

– 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.

जनधन खाता के बड़े फायदे

– जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.

जनधन खाता के बड़े फायदे

– जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.

जनधन खाता के बड़े फायदे

– जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.

जनधन खाता के बड़े फायदे

– देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा

जनधन खाता के बड़े फायदे

– सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.

जनधन खाता के बड़े फायदे

– नोट: इस योजना के तहत खोले गए खातों में दो साल तक किसी भी प्रकार का लेन देन नहीं करने पर खाते को निष्क्रिय मान लिया जाएगा.

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।