यदि आप भी PM Jan-Dhan Yojana list के बारे में जानकारी चाहते हैं. तो आपके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि हम आपको यहां PM Jan-Dhan Yojana online account की जानकारी देने वाले हैं. 

साथ ही यदि आपके पास भी अपना जन धन अकाउंट है या फिर आप जन धन अकाउंट होल्डर्स में से एक है. तो आपके लिए यहां PM Jan-Dhan Yojana Update Pdf के बारे में  सूचना है. 

हम आपको यहां बता दें, इस योजना की शुरूआत वर्ष 2014 में की गई थी. PM Jan-Dhan Yojana का शुभारंभ मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था.  

योजना के इतने वर्षों तक लगातार देखा जा रहा है. कि इस योजना में लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस योजना के तहत PM Jan-Dhan Yojana account प्रत्येक नागरिकों के बनाए जाते हैं. 

जन धन अकाउंट के माध्यम से सीधे लाभ राशि ट्रांसफर की जाती है. इस योजना के तहत अब तक कुल 25 लाख करोड़ रुपए तक की राशि लाभार्थियों तक पहुंचाई जा चुकी है. 

आपको सबसे पहले जनधन योजना के द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. उसके बाद होम पेज पर जन धन अकाउंट ऑनलाइन लिंक ओपन होगी.

PM Jan-Dhan Yojana account online

 जिस पर क्लिक करना है.  क्लिक करते ही अब आपके सामने स्क्रीन पर आपके नाम ईमेल आईडी कांटेक्ट नंबर तथा अकाउंट संख्या की जानकारी देनी है.

PM Jan-Dhan Yojana account online

 पूर्ण रूप से मांगी गई जानकारी भरने पर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.  इस प्रकार आप धन योजना में अपना अकाउंट ऑनलाइन करवा सकते हैं.

PM Jan-Dhan Yojana account online

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।