ITI Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?
ITI का पूरा नाम Industrial Training Institute है। जिसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के रूप में जाना जाता है.
आईटीआई पाठ्यक्रमों की समय सीमा –
6 माह से लेकर 2 वर्ष
तक होती है। पाठ्यक्रम की अवधि उस ट्रेड की प्रकृति पर निर्भर करती है।
ITI पाठ्यक्रम की अवधि
आईटीआई कोर्स के प्रकार
मुख्य रूप से आईटीआई में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए ITI पाठ्यक्रम को
दो भागों
में बांटा गया है।
1. इंजीनियरिंग व्यापार
2. गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड
ITI में प्रवेश प्रक्रिया
सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों दोनों में उम्मीदवारों को प्रवेश उनके मेरिट के आधार पर दिया जाता है।
कुछ निजी आईटीआई संस्थानों के माध्यम से डिरेक्ट्ली उम्मीदवारों को बिना लिखित परीक्षा के प्रवेश दिया जाता है।
Top 10 ITI Courses In India
1. बिजली मिस्त्री (Electrician)
2. फिटर(Fitter)
3. बढ़ई (Carpenter)
4. फाउंड्री मान (Foundry Man)
5. बुक बाइंडर (Book Binder)
6. नलसाज (Plumber)
7. प्रतिमान निर्माता (Pattern Maker)
8. मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर (Mason Building Constructor) 9. उन्नत वेल्डिंग (Advanced Welding) 10. वायरमैन (Wireman)
आईटीआई फॉर्म फीस कितनी है?
आईटीआई में प्रवेश के लिए सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए शुल्क 250 रूपये फीस रखी गई है। तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए शुल्क 150 रूपये की फीस रखी गई है।
ऐसे और stories के लिए
Swipe Up
करे
Swipe Up करे