कहते हैं, की फिल्में और उसमें अभिनय करने वाले कलाकार कहानी के माध्यम से अपने विचारों एवं भावनाओं को अपने दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते हैं.  

हमारे देश में ही नहीं बल्कि न जाने कितने अन्य देशों में ऐसे कलाकार मौजूद होते हैं, जिनकी प्रतिभा अगर दर्शकों के सामने आ जाती है, 

तो दर्शक उनकी कला से काफी ज्यादा प्रभावित होते ही हैं एवं उनसे प्रेम भी करने लगते हैं. तो आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री से रूबरू कराने वाले हैं, 

उस अभिनेत्री के बारे में उनका नाम कियारा आडवाणी है. कियारा आडवाणी ने कई बॉलीवुड और तेलुगू की फिल्मों में अपना अभिनय किया हुआ है.  

कियारा आडवाणी ने नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज “लस्ट स्टोरीज” में अपनी भूमिका से दर्शकों को काफी प्रभावित किया हुआ है.

कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड  फिल्मों में जैसे:- एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, मशीन ,कलंक एवं हाल ही में उनको सबसे ज्यादा प्रसिद्धि 2019 में मिली  

फिल्म “कबीर सिंह” से. इन्होंने “कबीर सिंह” फिल्म में अपनी भूमिका से दर्शकों को सर्वाधिक रूप से प्रभावित किया था. 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।