यदि आप भी मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-और डियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के यूजर्स के लिए एक और शानदार फीचर कंटेंट शेड्यूलिंग टूल को जारी कर दिया गया है। 

तथा इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने कंटेंट को पोस्ट करने के लिए शेड्यूल भी कर सकेंगे। जी हां अब यूजर्स को एडवांस्ड सेटिंग्स ऑप्शन मिलेंगे, 

जिनकी मदद से पोस्ट को शेड्यूल किया जा सकेगा। तथा आपको बता दें कि यह प्लेटफॉर्म पर हाल ही में प्रोफाइल फोटो पर गाना लगाने वाले फीचर की जानकारी सामने भी आई थी।  

 तथा लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट के लिए कंटेंट शेड्यूलिंग टूल जारी भी  किया गया है। तथा इस शेड्यूलिंग टूल का उपयोग करके 

सभी को रील्स, फोटो- वीडियो और कैरोसेल पोस्ट को 75 दिनों तक के लिए शेड्यूल किया जा सकता है। यूजर्स को एडवांस्ड सेटिंग्स के अंदर शेड्यूलिंग टूल का ऑप्शन मिलेगा।  

 तथा कंटेंट शेड्यूलिंग टूल के साथ रील्स क्रिएटर्स को रिवॉर्ड देने के लिए एचिवमेंट फीचर्स की भी जानकारी सामने आई है। 

हालांकि, इस फीचर्स को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स को ऐसी एचिवमेंट्स मिलने की उम्मीद है 

जो उन्हें रील्स बनाते समय भी  काफी मददगार होगी। और इस फीचर की मदद से यूजर्स को  अन्य रील्स क्रिएटर्स के साथ कोलैब भी कर सकते हैं 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।