सबसे पहले वनडे मैच में सात विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम आज रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फिर दूसरे वनडे में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार करते हुए है 

तथा वही आपको बता दे की हेमिल्टन शहर इस आकलैंड से डेढ़ घंटे की दूरी पर है. वही इस मुकाबले के मेजबान स्थल सेडन पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए ही मददगार है. 

साथ ही भारतीय टीम को पता है कि यह सीरीज में बराबरी के लिए उसके ओपनरों में कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल को भी तेज गति से रन बनाने होंगे.

यदि बात की जाये धवन और गिल ने पहले वनडे में 23.1ओवर में 124 रन की भी साझेदारी निभायी थी लेकिन वही उनकी शुरूआत और भी धीमी रही थी

ही यदि भारत को हेमिल्टन में स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगना है तो धवन और गिल को तेजी और अपना आक्रामक तेवर दिखाना ही  होगा.

इसी  बीच यदि सूर्यकुमार यादव ने पहले वनडे में अपनी पहली गेंद पर ही कवर ड्राइव से शानदार चौका लगाने के बाद भी आउट हो गए थे

आपको यह भी बता दे की रिषभ पंत को अपने संघर्ष को पीछे छोड़ना ही होगा और नंबर चार बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित करना होगा.

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।