युवा नौकरी के फिराक में है लेकिन उनको नौकरी नहीं मिल पा रही है  तोह आज आप सबके लिए इंडियन पोस्ट ऑफिस की तरफ से अलग-अलग पदों पर बहुत बड़ी भर्ती आ चुकी हैं |  

इंडियन पोस्ट ऑफिस में कुल 98083 इंडिया पोस्ट वेकेंसी 2022 में से 59,099 पोस्टमैन के लिए, 1,445 मेल गार्ड्स के लिए हैं 

और शेष 37,539 एमटीएस के पद के लिए रिक्त पदों को देश भर के 23 सर्किलों में खाली पदों पर इंडियन पोस्ट ऑफिस की तरफ से यह भर्ती निकाली जा चुकी है  

जैसा की आप सबको बता दे की इंडियन पोस्ट ऑफिस की तरफ से आने वाली विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए एप्लीकेशन फीस निर्धारित किया जा चूका हैं | 

India Post Office Recruitment 2022 – Application Fee

इंडियन पोस्ट ऑफिस की तरफ से जारी एप्लीकेशन फीस में general केटेगरी के लिए 100/- रूपए एप्लीकेशन फीस तय की गयी हैं 

India Post Office Recruitment 2022 – Application Fee

 General category:- 100/-  SC/ST/PED:- 0/-  All Female Candidate:- 0/-

India Post Office Recruitment 2022 – Application Fee

पोस्टमैन (Postman)  मेल गार्ड (Mail Guard)   एमटीएस (MTS) 

India Post Recruitment Vacancy 2022  – Educational Qualification

होम पेज के ऊपरी दाए कोने में आपको मेनू आप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा |  इसके बाद आपको नोटिफिकेशन के सेक्शन पर क्लिक करना पड़ेगा|

How To Apply Online India Post Office Recruitment 2022

 टिफिकेशन पढने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का एक लिंक मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना हैं | लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा 

 रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा | अब आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा |

 जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म को सेव कर दे | भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते है|

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।