आईडीबीआई बैंक से अपनी हिस्सेदारी बेच रही है. केंद्र सरकार आईडीबीआई बैंक नंगे रेट पर बेचने की की योजना बना रही है
आईडीबीआई बैंक को महंगे रेट में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. और ब्लूमबर्ग से सूत्रों के हवाले से भी खबरें आ रही है.
आईडीबीआई बैंक के साथ साझेदारी होने के बाद ही सरकार ने काफी मात्रा में लगभग 60% से भी अधिक बोली दाताओं को इसके लिए आमंत्रित किया है
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद सरकार का आईडीबीआई बैंक के साथ हुए समझौते के साथ ही घरेलू
और विदेशी बैंकों से लेकर गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और निजी इक्विटी फंड के संभावित निवेशकों ने भी इस प्रकार की संपत्ति इन्वेस्टमेंट पर दिलचस्पी दिखाई है
अगर आई डी बी आई बैंक की इस सरकार के साथ हुए हिस्सेदारी के बारे में और आगे की जानकारी दें, तो केंद्र सरकार ने 30. 48% से भी अधिक हिस्सेदारी बेचने की बात कही है.
और इसी के साथ जो जीवन बीमा निगम है, वह भी IDBI Bank में लगभग 30. 24% हिस्सेदारी बेचने की बात कह रही है.
भारतीय जीवन बीमा निगम के पास वर्तमान समय में आईडीबीआई बैंक में 539.41 करोड़ share के साथ ही 49.24 प्रतिशत की शेर हिस्सेदारी रखी है.
और अगर वहीं केंद्र सरकार के मामले में बात करें, तो केंद्र सरकार के पास 488. 99 करोड़ के शेयर के साथ ही 45. 48% की हिस्सेदारी है.
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।