आईएएस (IAS) कैसे बने ?

योग्यता

आयु

शैक्षिक योग्यता

आईएएस का परीक्षा कौन लेता है?

आईएएस का परीक्षा यूनियन सर्विस पब्लिक कमिशन लेता है. यूनियन सर्विस पब्लिक कमिशन को संक्षिप्त में यूपीएससी भी कहा जाता है.

यूपीएससी क्या है?

UPSC केंद्रीय एजेंसी है जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) आदि जैसी विभिन्न सेवाओं में उम्मीदवारों की भर्ती करती है.  यूपीएससी अन्य बड़ी परसों का भी संचालन करता है जिसमें इंजीनियरिंग सर्विसेज भी शामिल हैं.

IAS क्या होता है? 

IAS का फुल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस होता है जो भारतीय प्रशासनिक सेवा का सबसे बड़ा नौकरी होता है.  एक आईएएस ऑफिसर मंत्रालय का सचिव भी बन सकता है. यही नहीं मुख्य चुनाव आयुक्त भी बन सकता है.

आईएएस का सैलेरी कितना होता है? 

भारतीय प्रशासनिक सेवा का सबसे उच्चतम पाद आईएस का होता है. एक आईएएस का सैलरी लगभग ₹80000 प्रति महीना होता है. इनके अलावा कई अन्य सुविधाएं भी मिलता है.

आईएस जॉब को कैसा माना जाता है? 

भारत के किसी भी सरकारी नौकरी में से सबसे सर्वोच्च पद आईएस के नौकरी को माना जाता है. एक आईएएस ऑफिसर के पास अनगिनत पावर होते हैं.

आईएएस परीक्षा प्रारूप (Exam Format)

– प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – मुख्य परीक्षा (Main Examination) – साक्षात्कार (Interview)

आईएएस के लिए कौन सी डिग्री चाहिए ?

स्नातक स्तर की डिग्री किसी भी माध्यम से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी होनी चाहिए |