मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?

Social media marketing करके

SMM में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या फिर वेबसाइट की कुछ attractive पोस्ट बनानी होती है ताकि लोग उसे देखे तो उस पर क्लिक करे और प्रोडक्ट या वेबसाइट पर visit करें। इसके बदले में आपको कुछ कमीशन (commission) मिलता है।

Reselling Business  शुरू करके 

Reselling का मतलब किसी सामान को खरीदकर उसे बिलकुल नए हालत में फिर से बेचना | सामान को दोबारा बेचते समय हम उसकी Price बढ़ा देते हैं ताकि हम अपना Profit निकाल सकें

Youtube shorts video बनाकर

आप इन Youtube shorts video को google adsense से कनेक्ट (connect) करके या affiliate marketing करके हर महीने काफी पैसे कमा सकते है।

Mobile से Online पढ़ाकर

बहुत से ऐसे Job portal websites होते है जहा आये दिन टीचिंग job से जुड़ी सैकड़ो vacancies निकलती रहती है।उसके बाद अपने फ़ोन में स्काइप (Skype) या ज़ूम (Zoom app) को install करके किसी को भी पढ़ा सकते है।

Affiliate Marketing करके

Affiliate Marketing में आपको किसी कंपनी के Products को Promote करना होता है। और जब कोई यूजर आपकी Affiliate लिंक से सामान खरीदना है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।

Content Writing करके

आप Social Media के माध्यम से Content Writing का काम तलाश कर सकते हैं या तो आप Bloggers के Contact Us Page के जरिए भी उनसे संपर्क कर सकते है।

फोटो बेचकर (Selling photos)

आज फोटो selling से जुड़ी ऐसी बहुत सी Website और Apps है जहा पर आप अपनी फोटोज को बेचकर पैसे कमा सकते है। इन वेबसाइट से अगर कोई आपकी फोटो को free में डाउनलोड करता है तब भी कुछ वेबसाइट उस डाउनलोड के पैसे देती है