सुला विनेयार्ड्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर (Sula Vineyards IPO) को सब्सक्राइब करने का आज दूसरा दिन है. यह आईपीओ सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था  

और इसे 14 दिसंबर 2022 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. वाइन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी इस आईपीओ के जरिए 960.35 करोड़ रुपये जुटाएगी. 

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 340-357 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. 

सुला विनेयार्ड्स के आईपीओ को मंगलवार दोपहर 12:51 बजे तक कुल 43 फीसदी सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ. कंपनी ने 1,88,30,372 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां आमंत्रित की है.  

क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में इस आईपीओ को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है. बोलीदाताओं ने महज 4,578 शेयरों के लिए बोली लगाई है  

नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स (NIIs) कैटेगरी में आईपीओ को 27 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल इंडिविजुअल इंवेस्टर्स की कैटेगरी में इसे 75 फीसदी सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है. 

मार्केट ऑब्जर्वर्स के अनुसार, सुला विनेयार्ड्स लिमिटेड (Sula Vineyards Ltd) के शेयर ग्रे मार्केट में 34 रुपये के प्रीमियम के साथ अवेलेबल हैं. 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।