ये वही मॉडल है जिसे इस साल फरवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्चकिया था। नए डिफेंडर का V8 वैरिएंट, ब्रांड के नए एडवेंचरर की कैटेगरी में सबसे ऊपर है
V8 इंजन के साथ डिफेंडर अपने डिजाइन के जरिए बाकी मॉडलों से अलग है। कार्पेथियन वैरिएंट में कार्पेथियन ग्रे नाम का एक खास बॉडी कलर मिलता है,
जो एक काले हुड, छत और टेलगेट के अपोजिट होता है। यह एक सैटिन प्रोटेक्टिव फिल्स से लैस है। इसमें सामने के दरवाजे के नीचे
V8 लोगो, चार टेलपाइप और 22-इंच के अलॉय व्हील और 15-इंच डिस्क और ब्लू कॉलिपर्स भी मिलते हैं।
h-8 global defender
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।