यह तो हम सभी को पता है की खेतों में सिंचाई का कार्य करने के लिए डीजल और बिजली का दाम काफी बढ़ता जा रह है 

ऐसे में दोनों चीज़ काफी महँगी हो गई है, और यही कारण है की किसानो को खेती का कार्य न रुके उसके लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा सोलर पंप योजना को आरंभ किया है।

1)  इस योजना के अंतर्गत केवल हरियाणा राज्य के किसान आवेदन करने के पात्र है। 2) योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप न हो।

Haryana Solar Pump Scheme के लिए पात्रता 

3) आवेदक के परिवार के नाम पर सोलर का कनेक्शन न हो। 4)  किसान के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदी होनी चाहिए।

Haryana Solar Pump Scheme के लिए पात्रता 

5)  जिन किसानों की भूमि पर धान उगाने के लिए जल स्तर 40 मीटर से नीचे चले गया हो वह इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते है।

Haryana Solar Pump Scheme के लिए पात्रता 

1) निवास प्रमाण पत्र 2)  आधार कार्ड 3)  पहचान पत्र 4) भूमि से सम्बंधित दस्तावेज

हरियाणा सोलर पंप योजना आवेदन हेतु दस्तावेज

5)  पासपोर्ट साइज फोटो 6 ) बैंक खाता वितरण 7)  मोबाइल नंबर

हरियाणा सोलर पंप योजना आवेदन हेतु दस्तावेज

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।