Skillinfo.in
इसमें भी अन्य फ्रीलांस प्लेटफार्म की तरह अनेक प्रकार के jobs देखने मिल जाते है। PeoplePerHour अपने प्लेटफार्म को बेहतर करने के लिए AI (Artificial Intelligence) Scan का उपयोग clients के project को सही लोगो तक पहुंचाने का कार्य करता है।
यहाँ SEO, Marketing, Game developer, email writing सभी तरह के freelancing job देखने मिलता है। जिन लोगो को freelancers को ढूंढना हो तो इसमें मौजूद filter option की मदद से skills, price और languages चुन कर अपने लिए freelancer की खोज कर सकते है।
Linkedin भी काफी लोकप्रिय प्लेटफार्म है जहां लोग विभिन्न प्रकार की नौकरी जैसे copywriting, translation, graphic designing,की तालाश में आते है। सबसे अच्छी बात है की सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म होने की वजह से आप लोगो के साथ network बनाकर बातचीत कर सकते है।
Upwork बहुत सालो से freelancers को उनके skills के अनुसार पैसे दे रही है। इसमें आपको सभी तरह के freelancer मिल जाएंगे, जैसे video editor, social media manager, content writer, और भी कई तरह के freelancing job मिल जाता है।
Freelancing से कितना कमाया जा सकता है?